भारत की मेजबानी में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचो की श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेल रहा है, इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है और इंग्लैंड दूसरी पारी खेल रहा है, इस दौरान इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 288 रन खबर लिखने तक बना चुकी है।
पोप की शतकीय पारी टीम इंडिया पर पड़ी भारी
दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड टीम 70 ओवर खेलते हुए, भारत से 98 रन से आगे चल रही है, इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज पोप का ऐसा शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है कि भारत के बडे-बडे बल्लेबाज जहां 90 रनों से पार नहीं पहुँच पाए, वहां इंग्लैंड के बल्लेबाज पोप 120 से अधिक रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी नाबाद खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है।
आपको बता दें, टीम इंडिया जवाबी कार्यवाही में तीन दिनों तक मुकाबला खेली आज तीसरे दिन अपने 10 विकेट गवाकर भारतीय बल्लेबाज 436 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं अब दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड टीम इंडिया से 98 रनों की बढ़त के साथ आगे चल रही है और 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना चुकी है।