टीम इंडिया के विजयी रथ को उसकी ही सरजमीं पर इंग्लैंड ने पहला मुकाबला जीतकर एक बड़ा झटका दे दिया, इस मुकाबले के दौरान कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए, अब उन घायल खिलाड़ियों नें दूसरे मुकाबले से दूरी बना ली है, यह मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। हालांकि इनके स्थान पर, इस रथ के सारथी(कप्तान) रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे खिलाडियों का चयन किया है, जो अंग्रेजी खिलाडियों का धुआं-धुआं करने की काबिलियत रखते हैं।
जी हां, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे जाबाज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण ये दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान जैसे भुने हुए खिलाड़ियों को मौका दिया है जो अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने में सक्षम हैं। अब हम बात करेंगे उस मैदान के ऑकडों पर जहां दूसरा मुकाबला होगा।
क्या बताते हैं विशाखापट्टन स्टेडियम के ऑकडे?
भारतीय टीम इस मैदान पर 2 फरवरी से इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है, अगर इस स्टेडियम पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो यहां अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए और इन दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली, यहां पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला गया, इसमें टीम इंडिया को 246 रन से जीत मिली और दूसरा टेस्ट मैच द.अफ्रीका के साथ साल 2019 में खेला गया, इस मैच को टीम इंडिया 203 रनों से जीतने में कामयाब रही।
वही अगर इन दोनों मुकाबलों का जीत प्रतिशत की बात करे तो यह 100% है और अब देखना यह है कि इस स्टेडियम के तीसरे और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान यह प्रतिशत बर्करार रहेगा या टीम इंडिया की बदनसीबी से इसमें कुछ कमी भी देखने को मिल सकती है।