Homeफीचर्डIND vs ENG: तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम पर गहराया संकट,...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम पर गहराया संकट, VISA मामले के कारण एयरपोर्ट पर रोका गया ये इंग्लिश खिलाड़ी

इंग्लैंड टीम इंडिया से दूसरे मुकाबले में 106 रनों से हार के बाद अगले मुकाबले की प्रेक्टिस के लिए सीधे इंग्लैंड चली गई, हालांकि जब वह राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले के लिए वापस आई तो उसके खिलाड़ी रेहान अहमद को गलत वीजा के कारण भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेहान को गलत वीजा के चलते हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया और उनसे करीबन दो घंटे पूंछतांछ की गई।

दरअसल, पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी रेहान अहमद इंग्लैड टीम के साथ पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला भारत से खेल रहे हैं, भारत आगमन के दौरान रेहान के पास एकल प्रवेश बीजा था, इस वीजा का मतलब होता है कि यदि कोई विदेशी व्यक्ति इस वीजे की समय सीमा के अन्दर अगर भारत से बाहर जाता है तो उसे पुनः प्रवेश नहीं दिया जा सकता। हालांकि दोबारा प्रवेश के लिए वीजा को रिन्यूअल कराना होता है। यहां अगर देखा जाए तो इसी एकल प्रवेश वीजा को दोबारा लेकर रेहान अपनी टीम के साथ तीसरे मुकाबले(दूसरे मुकाबले में हार के बाद यह प्रेक्टिस करने आबूधाबी चले गए थे) के लिए आबुधाबी से भारत पहुंच गए और ये राजकोट पास जिस हीरासर हवाई अड्डे पर उतरे तो इन्हें वहां रोक लिया गया और फिर रेहान से घंटो पूंछताछ की गई, हालांकि इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के स्थानीय अधिकारियों की मदद से जल्द ही कार्यवाही को अंजाम दिया।

स्थानीय अधिकारियों की मदद से मिली दो दिन की एंट्री

अभी हालिया समय में BCCI के एक उच्च पदाधिकारी ने हिंदुस्तान टाइंम्स से बातचीत के दौरान कहा, “इंग्लैंड टीम को फिर से वीज़ा प्रक्रिया करने की सलाह दी गई है, जो अगले दो दिनों में होगी। खिलाड़ी को बाकी टीम के साथ देश में प्रवेश करने की अनुमति दी गई और वह मंगलवार को अभ्यास में दिखाई देंगे।”

दरअसल BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों की मदद से रेहान को दो दिन के लिए भारत में प्रवेश करने की अनुमती दी गई है और इंग्लैंड टीम को चेताया कि वह अगले दो दिनों में रेहान के वीजा का इंतजाम करा लें। हालांकि आज से आप रेहान को प्रेक्टिस करते हुए देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय