भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, इस दौरान पहला मैच इंग्लैंड ने जीता फिर दूसरा, तीसरा व चौथा मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस सीरीज में हार के चलते अंग्रेजी टीम को बड़ा सदमा लगा। क्योंकि जब से बैंडम मैक्कुलम कोच बने हैं तब से बेन स्टोक्स की मेजबानी वाली इंग्लैंड टीम 7 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है और किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं इस जीत के बाद भारत अपनी सरजमी पर लगातार 17वीं टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयब रहा, जोकि विश्व में लगातार अपनी धरती पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया।
बड़ी हार के बाद भी अग्रेंज नहीं मान रहे हार
इस हार को हार न मानते हुए इंटरटेनमेंट का रूप देने वाले माइकल वॉन का मानना है कि, “मुझे लगता है कि धर्मशाला में नया होने जा रहा है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड जीतेग। अगर इस सेशन के लिहाज से देखेंगे तो इंग्लैंड बेहतर टीम नजर आएगी। हम अब सीरीज जीतने के लिए नहीं खेलते, बल्कि मेरे हिसाब से लोगों को समझना होगा इंग्लैंड में क्रिकेट का खेल बदल गया है। हम अब कोई मैच जीतने के लिए नहीं खेलते हैं, हम सिर्फ मनोरंजन लाने, खुशी लाने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए खेलते हैं।”
धर्मशाला मुकाबले के लिए बॉन ने अपनी टीम को दी सलाह
वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर 7 मार्च से खेला जाएगा, जिसको लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल बॉन अपने बयान में अंग्रेजी टीम में बड़ा बदलाव करने की सलाह भी देते दिखाई दे रहे हैं, बॉन का मानना है, “उन्हें गस एटकिंसन को मौका देना चाहिए। आप ओली को पिछले मैच में देखिए, वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला। आपने उन्हें मौका दिया लेकिन ओवर नहीं दिए। वह ऐसे खिलाड़ी है जो कुछ मैच खेलने के बाद रिदम में आते हैं।”