जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार इंग्लैंड से होने वाले पांचवे टेस्ट मुकाबले में बुमराह की वापसी होने की संभावनाएं हैं। दरअसल, इन्हें आगामी वर्ल्ड कप तक फिट रखने के लिए तीसरे मुकाबले में आराम देने की बात चल रही थी, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी जीत की तलाश में बुमराह को आराम नहीं दिया फिर भारतीय टीम तीसरा मैच जीत गई और सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड को परास्त करने में मात्र एक मैच में जीत और हासिल करनी थी जिसके लिए चौथा और पांचवा मैच वाकी था। तब टीम मैनेजमेंट को लगा कि बुमराह को अब आराम दिया जाना चाहिएं।
फिर चौथे मैच में इन्हें आराम दिया गया और टीम इंडिया ये मुकाबला भी अपने नाम करने में कामयाब रही, जिसके चलते सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और अब बुमराह को चिंता मुक्त माहौल में खेलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, इनके स्थान पर कुछ और मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, वहीं बुमराह को लेकर क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अन्य खिलाड़ियो को आराम दिए जाने की वजह से बुमराह की शुरूआती एकादश में वापसी होगी।
वही आपको बता दें, कि बुमराह को जब चौथे मुकाबले में आराम दिया गया तो इनके स्थान पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया था, इस दौरान इनके प्रदर्शन ने गेंदबाजी की छाप छोडने में तनिक देर नहीं लगाई और डेब्यू के पहले ही मुकाबले में दीप ने बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप का विकेट चटकाकर भारतीय टीम की गेंदबाजी को मजबूती दी और बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी।