Homeफीचर्डIND vs ENG 5th Test: पहली पारी में टीम इंडिया 477 पर...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 5th Test: पहली पारी में टीम इंडिया 477 पर ऑलआउट, अंग्रेजी टीम से 259 रन आगे, जानें ऑकड़े

भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला का पांचवा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और 218 रन बनाकर पूरी अंग्रेजी टीम भारतीय गेंदबाजो का शिकार हो गई। वहीं जवाबी कार्यवाही के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना स्कोर 477 रन पहुंचा दिया और अंग्रेजों से 259 रन आगे है।

पहली पारी में फील्डिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजों का जलवा

दरअसल, टीम इंडिया को पहली पारी में पहले फील्डिंग करने का अवसर मिला और भारतीय गेंदबाजो ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजों की बैजबॉल प्रणाली को धराशाही कर दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, जिसमें जैक क्राउली(79), बेन डकेट(27), ऑली पोप(11), जॉनी बेयस्टो(29) व बेन स्टोक(0) को रन पर आउट किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने चार अंग्रेजों को अपनी गेंद का शकार बनाय, जिसमें बेन फोक्स (24), टॉम विलियम हार्टले(6), मार्क वुड(0) व जेम्स एंडरसन(0) को आउट किया। वहीं रवींद्र जडेजा ने जो रूट(26) को आउट किया।

पहली पारी की बल्लेबाजी में टीम इंडिया अंग्रेजों से 259 रन आगे

पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 477 रन बनाकर अंग्रेजी टीम पर 259 रनो से बढ़त बना ली, इस दौरान टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल 58 गेंदे खेलते हुए 57 रनों की अर्धशतकीय परी खेली जिसके दम पर ये विराट कोहली द्वारा एक टेस्ट श्रृंखला में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के स्कोर को पार कर गए। वहीं इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 103 रनों की शतकीय परी खेलने में कामयाब रहे और साथ ही शुभमन गिल ने भी 110 रनों की शतकीय पारी खेली। फिर देवदत्त पडिक्कल 65 रन और सरफराज खान 56 रन बनाकर शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे। फिर यहां जडेजा व जुरेल ने 15-15 रन बनाए और अश्विन शून्य पर आउट हुए। फिर लास्ट में कुलदीप यादव व बुमराह ने 20 व 30 रनों की पारी खेली। वहीं आज तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरूआत अंग्रेजी बल्लेबाजो से हुई अब देखना है कि ये टीम इंडिया की बढ़त को भेद पाएंगे या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय