भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला का अंतिम और पांचवा मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इसके आजा तीसरे दिन दूसरी पारी की फील्डिंग में कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे, जिसके बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी सांझा की और उनकी फिटनेस से सभी फैंक को रूबरू कराया। वहीं आपको बता दें इस मुकाबले की शुरूआत में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की और 218 रन बनाकर अंग्रेजी टीम भारतीय गेंदबाजो का शिकार हो गई। वहीं जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने 477 वनाए।
हिटमैन की फिटनेस को लेकर BCCI ने दी बड़ी जानकारी
UPDATE: Captain Rohit Sharma has not taken the field on Day 3 due to a stiff back.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
हिटमैन रोहित शर्मा आज तीसरे दिन दूसरी पारी की फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। वहीं इनकी फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जानकारी सांझा की और बताया कि कप्तान रोहित शर्मा की कमर में खिचाव आ गया जिस वजह से वह फिट नही हैं और फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। अगर इस मुकाबले की में इनके प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी के दौरान हिटमैन और जायसवाल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, यहां जायसवाल 57 रन बनाकर बशीर की गेंद का शिकार हुए और वहीं रोहित शर्मा ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
हिटमैन की गैरमौजूदगी में बुमराह संभाल रहे कप्तानी
आज दूसरी पारी में तीसरे दिन रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय पेसर गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह कप्तानी करने मैदान पर उतरे अगर इस मुकाबले में इनके प्रदर्शन की बात की जाए तो बुमराह ने 13 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 51 रन दिए व कोई सफलता(विकेट) इनके हाथ नहीं लगी और वहीं इनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो इन्होने 64 गेंदे खेलते हुए 20 रन लिए। वहीं अब देखना है कि इस उपकप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा कॉरवा दिखाती है।