अभी हालिया समय में भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैंचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया 3-1 की बढ़त से आगे चल रही है। अब अंतिम और पांचवा मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। हलांकि अभी तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं, इस दौरान दूसरे मैच में पाटीदार ने टेस्ट डेब्यू किया था। यह अब तक कुल तीन मुकाबलों में 6 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें यह केवल 63 रन ही बनाने में कामयाब रहे। इस रिकॉर्ड के चलते अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटिदार आगला धर्मशाला में होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन केएल राहुल की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है जैसे ही राहुल की टीम में वापसी होगी वैसे ही पाटिदार को रणजी सेमीफाइनल के लिए भेज दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाइम्स आफ इंडिया ने लिखा है, “आदर्श रूप से, टीम प्रबंधन पाटीदार को रणजी सेमीफाइनल खेलने और कुछ फॉर्म हासिल करने के लिए वापस जाते देखना चाहेगा। लेकिन यह राहुल की उपलब्धता पर निर्भर करता है। यदि राहुल अनुपलब्ध हैं तो उन्हें टीम के साथ रुकने के लिए कहा जा सकता है। भले ही देवदत्त पडिक्कल आखिरी टेस्ट में पदार्पण करते हैं, टीम प्रबंधन को कन्कशन विकल्प के रूप में टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है।”
अंग्रेजों से चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच 28 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम दूसरा, तीसरा व चौथा क्रमश: 106 रन, 434 रन व 5 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में लगातार तीन मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि अभी एक मुकाबला वाकी है जिसमें भारतीय टीम ज्यादा सिर्दर्दी नहीं लेना चाहेंगी, फिर भी देखना रहेगा कि टीम इडिया पांचवा मैच भी अपने नाम करने में कायाब रहेगी कि नहीं?