Homeफीचर्डIND vs ENG 5th Test: भारतीय खिलाड़ियों ने बैजबॉल प्रणाली के होश...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 5th Test: भारतीय खिलाड़ियों ने बैजबॉल प्रणाली के होश उड़ाकर 5वें टेस्ट पर बनाया दबदबा

आज 7 मार्च से भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरूआत में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 57.4 ओवर खेलते हुए 218 रन बनाकर अंग्रेजी टीम सिमट गई। इस दौरान चाइनामैन ने पहले दो सेशन में 5 विकेट झटककर अंग्रेजों को बड़ा सदमा दिया। वहीं पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन भी 4 विकेट लेने में कामयाब रहे और यहां रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिया।

पांचवे मुकाबले पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

जवाबी कार्वाही में पहली पारी के दौरान टीम इंडिया की तरफ से बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबीजी करने मैदान पर उतरे और इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार पार्टनर्शिप की फिर यहां जायसवाल 57 रन बनाकर शोएब बसीर की गेंद का शिकार हो गए। इनके बाद शुभमन गिल मैदान पर उतरे और पहले दिन की समाप्ति तक हिटमैन रोहित शर्मा 52 रन व गिल 26 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे। यहां तक टीम इंडिया 135 रन बना चुकी है जोकि इंग्लैंड से 83 रन पीछे है अब टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी शेष बचे हैं। इस हिसाब से भारतीय टीम का अंग्रेजों पर दबदबा हो चुका है।

टीम इंडिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा

आपको बता दें, इस पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के खेले जा चुके चार मुकाबलों में पहला 28 रनों से इंग्लैंड ने जीता, फिर अगले तीनों मैच टीम इंडिया ने जीते, इस दौरान दूसरा मुकाबला 106 रनों से, तीसरा 434 रनों से व चौथा पांच विकेट से भारतीय टीम अपने नाम करने में सफल रही। इस प्रकार भारत के युवा खिलाड़ियों ने एक ताकबर अंग्रेजी टीम के होश उड़ाकर बैजबॉल प्रणाली धराशाही कर दी और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। हालांकि अभी एक मुकाबला वाकी है इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा अंग्रेजों पर ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय