आगामी 23 फरवरी से झारखंड की राजधानी रांची में भारत की इंग्लैंड से चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक बार फिर से भिड़ंत होने जा रही है, इस दौरान भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा व रविचंद्रन अश्विन अंग्रेजों के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा इंग्लैंड टीम के सामने अपने टेस्ट करियर के रनों की एक नई उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहेंगे, तो वहीं अश्विन भी अपने टेस्ट करियर के केवल अग्रेजी विकेट का स्कोर शतक पार पहुंचा सकते हैं।
यह तो आप सभी को पता ही होगा कि रवीचंद्रन अश्विन इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे और ऐसा करने वाले यह विश्व के तीसरे व भारत के दूसरे टॉप गेंदबाज की लिस्ट में शुमार हो गए। हालांकि अब ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित करनें जा रहे हैं।
बुमराह टेस्ट करियर में 100 अंग्रेजी विकेट लेने के करीब
दरअसल, अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें ये 29.8 के औसत व 2.89 के इकोनॉमी रेट से 99 विकेट ले चुके हैं। अब अश्विन रांची मुकाबले के दौरान एक और विकेट लेते ही अपने अंग्रेजी विकेट का टारगेट शतक पर पहुंचा देंगे। वहीं अगर यहां भारत और इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो जेम्स एंडरसन एक ऐसे अंग्रेजी गेंदबाज हैं, जो अब तक भारत के खिलाफ 37 मैच खेल चुके हैं और सर्वाधिक 145 विकेट लेने में कामयाब भी रहे।
कप्तान कर सकते हैं अंग्रेजों के खिलाफ हजार रनों का ऑकड़ा पार
जी हां, मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो ये इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें ये 47 की औसत दर से 987 रन बनाने में कामयाब रहे, जोकि 1000 तक पहुंचने में मात्र 13 रन पीछे हैं। यहां रोहित रांची टेस्ट मुकाबले के दौरान तेरह रन लेते ही अंग्रेजों के खलाफ अपने टेस्ट करियर में एक हजार रनों के ऑकड़े पर पहुंच जाएंगे। वहीं अब इंग्लैंड से खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले तीन मुकाबले में रोहित शर्मा 240 रन बनाने में कामयब रहे, अब देखना यह है कि चौथे मुकाबले के दौरान कप्तान अपना रन स्कोर कहां तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे।