भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2-1 की बढ़ते से आगे चल रही है। पहले मुकाबले में 32 रनों से इंग्लैंड ने व दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 106 व 434 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अब चौथा मैच 23 फरवरी से झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का ऐलान होना वाकी है।
प्लेइंग-11 में हुए दो बड़े बदलाव
अंग्रेजी टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, यहां एक तेज गेंदबाज मार्कवुक को बाहर किया गया और इनके स्थान पर ओली रॉबिनसन को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाय गया, वहीं इसके अलावा रेहान अहमद की जगह युवा स्पिनर शोएब बसीर को फिर खेलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि यहां बल्लेबाज खिलाड़ियों पर नजर दौड़ाई जाए तो कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
देखें अंग्रेजी टीम की प्लेइंग-11
- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- जेम्स एंडरसन
- ओली पोप
- बेन फोक्स
- शोएब बासिर
- जैक क्रॉली
- जो रूट
- टॉम हार्टले
- ओली रॉबिनसन
- बेन डकेट
- जॉनी बेयरस्टो