टीम इंडिया की मेजबानी में इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज आज राजकोट में हो चुका है, इस दौरान दो नए खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरैल को अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पहली बार टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज लम्बे समय से टीम इंडिया के साथ बनें हुए थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, हालांकि अब लंबे इंतजार के बाद जब सरफराज को डेब्यू कैप मिला तो उनके पिता नौशाद भावुक हो गए और खान के गले लगकर खुशी के आंसू टपकाते दिखाई दिए।
सरफराज के माता-पिता हुए भावुक
दरअसल, कड़ी मेहनत और लम्बे इंतजार के बाद जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिला, फिर वह स्टेडियम में अपने माता-पिता से मिले जब वह अपने पिता से गले मिले तो उनके पिता नौशाद खान की जैकेट पर एक संदेश लिखा हुआ था, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को काफी प्रभावित किया और चंद मिनटों में यह संदेश सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया।
‘Cricket is Everyone’s game.’
— Daya sagar (@sagarqinare) February 15, 2024
What a msg from #SarfarazKhan‘s Dad 🫶🏼#INDvENG pic.twitter.com/E0s6s8ftZW
सरफराज के पिता की जैकेट पर लिखा संदेश
वैसे तो आपने क्रिकेट के बारे में एक पुरानी अंग्रेजी कहाबत सुनी ही होगी कि क्रिकेट इज जैंटलमैन गेम। दरअसल, शुरूआती दौर में क्रिकेट एक महंगा खेल माना जाता था, जिसे अंग्रेजों ने जैंटलमैन गेम कहा, हालांकि अभी सरफराज के पिता नौशाद खान की जैकेट पर जैंटलमैन शब्द कटा हुआ था और उसके स्थान पर ‘क्रिकेट इज एवरीवन गेम’ लिखा हुआ नजर आया, इस संदेश ने हर किसी को काफी प्रभावित किया, जिसके चलते यह सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया।