Homeफीचर्डIND vs ENG 3rd Test: राजकोट मैदान पर टीम इंडिया शुरू कर...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट मैदान पर टीम इंडिया शुरू कर चुकी है, विजय के आगाज का अभ्यास

इंग्लैंड का दूसरे टेस्ट मुकाबले में सूपड़ा साफ करके टीम इंडिया का विजयी रथ, अब तीसरा राजकोट का सौराष्ट्र स्टेडियम मुकाबला जीतने के लिए धुआंधार प्रेक्टिस में लग गया है। वहीं अगर देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मुकाबले की शुरूआत में काफी धमाल मचा दिया था, इस दौरान टीम इंडिया ने पहली पारी की फील्डिंग और बैटिंग दोनों ही काफी जबरदस्त तरीके से की, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से कुछ नेतलाली बरतनें के कारण(ऐसा कुछ अनुभवी लोगों का मानना था) इंग्लैंड द्वार 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा तथा दूसरे मुकाबले में अपनी कमियों को ध्यान रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को 106 रनों से बुरी तरह पछाड़ दिया। अपनी हार के बाद इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी तीसरे मुकाबले की तैयारी के लिए प्रैक्टिस करने इंग्लैंड रवाना हो गए।

हांलांकि, अभी तक इंग्लैंड टीम राजकोट नहीं पहुंच सकी है, जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी तक सभी अंग्रेज खिलाड़ी राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम पर पहुंच जाएंगे। अभी जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ सौराष्ट्र स्टेडियम पर पहुंचकर तीसरे मुकाबले की प्रेक्टिस में लग गए हैं, जिसके सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं।

इन वायरल फोट व वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को आप अभ्यास करते हुए देख सकते हैं, इन वायरल पोस्ट पर क्रिकेट प्रशंसक तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, जिसमें अधिकांश फैंस आगमी मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए।

अभ्यास करता टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), केएस भरत (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, आर अश्विन, शुबमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

इंग्लैंड टीम का आगामी स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), फॉक्स (विकेट कीपर), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, जो रुट, ओली पोप, जैक क्रौली, बेन गस एटकिंसन, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, टॉम हार्ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय