आखिरकार..सरफ़राज़ खान का डेब्यू हो ही गया। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। यह लम्हा सरफराज खान के माता-पिता के लिए बेहद भावनात्मक..बेहद इमोशनल था। कितना इमोशनल..इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि..जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिल रही थी..तो..उस दौरान सरफराज खान के पिता नौशाद खान फूट-फूट कर रो रहे थे। फिर डेब्यू कैप लेते ही सरफ़राज़ खान भाग कर अपने माता-पिता के पास गए..वहां पर उनके पिता ने उनकी डेब्यू कैप को चूमा और तुरंत उन्हें गले से लगा लिया..लेकिन सरफ़राज़ खान को जब उनके पिता ने गले से लगाया तो..उनकी जैकेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया..दरअसल..सरफ़राज़ खान के पिता नौशाद खान की जैकेट के पीछे एक खास मैसेज लिखा हुआ था। आप जानकर हैरान रह जाएंगे यह मैसेज सरफ़राज़ के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए था..पूरे क्रिकेट जगत के लिए था।
दरअसल..हमने अक्सर यही सुना है कि..Cricket is a Gentleman’s Game..क्योंकी बात साफ़ है..क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी और इसे काफी महंगा खेल माना जाता था। अंग्रेजों ने इस महंगे खेल को जेंटलमेन गेम कहा था। लेकिन अब सरफराज के पिता ने दुनिया को मैसेज दिया कि ‘Cricket Is Everyone’s Game’
सालों तक खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित करने वाले सरफराज खान का सपना अब आखिरकार पूरा हो ही गया। हम सभी जानते हैं कि..सरफराज के साथ उनके पिता नौशाद खान ने कितनी मेहनत की है। तो..अब ऐसे में उनके पिता नौशाद खान का भावुक होने..रोना..लाज़मी है..आप में से जितने लोगो के सपने पूरे हुए होंगे वह इस पल को बहुत अच्छे से समझ पा रहे हैं होंगे..और..वैसे भी यह तो ख़ुशी के आंसू थे।
Well, अब अगर हम सरफ़राज़ खान के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डालें तो आप खुद समझ जाएंगे कि..आखिर क्यों उन्हें घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है।
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का करियर
पारी- 66
रन- 3912
औसत – 69.85
शतक – 14
अर्धशतक – 11
दूसरी ओर इस साल सरफराज ने इंडिया ए के लिए 52 की औसत से 186 रन बनाए हैं..
2024 में इंडिया ए के लिए सरफराज का प्रदर्शन
• इंडिया ए के लिए 2024 में – 186 रन, 52 का औसत
अब इन आंकड़ो को देख कर हर किसी की उम्मीद सरफ़राज़ खान से और भी ज्यादा बढ़ जाएगी..टैलेंट और दम तो उनमे है ही..अब बस Fingers Crossed और उम्मीद है कि..वह अपने डेब्यू को यादगार बनाएंगे और आगे चल के बड़ा नाम कमाएंगे..
सरफ़राज़ खान के डेब्यू पर आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से..सरफ़राज़ खान अपने डेब्यू पर कितने रन बनाएंगे? हमें कमेंट में बताएं..