आज राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी से किया, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, यहां जायसवाल 10 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, फिर रजत पाटीदार आए और यह मात्र 5 रन बनाकर बेन डकेट की गेंद का शिकार हो गए, वहीं शुभमन गिल भी बिना खाता खोले ही आउट हुए, हालांकि यहां रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 131 रन बनाए। फिर सरफराज खान ने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में अंतर्राष्ट्रीय पिच का एकतरफीय मोर्चा संभालते हुए ऐसा कॉरवा कर दिखाया कि फैंस सहित स्टेडियम में मैच देख रहे उनके माता पिता भी खुशी से गदगद हो उठे।
अपने डेब्यू के दौरान तबाही मचाते सरफराज खान
दरअसल, काफी लंबे इंतजार के बाद सरफराज खान का आज तीसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू हुआ, इस दौरान इन्होंने ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया कि मानों कोई बड़ा ही दिग्गज और हरफनमौला खिलाड़ी खेल रहा हो, जब इनको डेब्यू कैप मिला तो इनके माता-पिता खुशी से भाव-विभोर हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू टपकने लगे। वहीं मुकाबले खेलते हुए खान ने अपने माता-पिता के आंसुओं की लाज रखी और देश के सम्मान में 93.93 के स्ट्राइक रेट से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और सावधानी न बरतनें के कारण रन आउट हो गए, यहां ये 9 चौके व एक छक्का जड़ने में कामयाब रहे।
रोहित और जड़ेजा ने आज कर दिखाया खेला
दरअसल, अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आज तीसरे टेस्ट मुकाबले में चलता नजर आया। यहां रोहित शर्मा ने आज सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर जडेजा के साथ 204 रनों की साझेदारी की और आज रोहित 196 गेंद खेलते हुए 131 रन बनाकर बेन स्टोक की गेंद का शिकार हो गए, इसमें इनके 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। वहीं जड़ेजा का भी रन स्कोर 110 पर पहुंच गया है और दिन की समाप्ति तक ये कुलदीप यादव के साथ नाबाद खेल रहे हैं। आपको बता दें, दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 86 ओवर खेलते हुए 326 रन बनाने में कामयाब रही। अब देखना यह है कि शेष बचे खिलाड़ी विपक्षी टीम के सामने कितने रनों का टार्गेट खड़ा करते हैं।