Homeफीचर्डIND VS ENG 3rd Test: Rajkot Test पर अब होगा राज, Sarfaraz...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 3rd Test: Rajkot Test पर अब होगा राज, Sarfaraz Khan करेंगे Debut, Rohit Sharma ने कर दिया..

राजकोट पर अब होगा राज, सरफ़राज़ खान करेंगे तीसरे टेस्ट में आगाज़। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे तीन मैचों के लिए सिलेक्शन कमेटी ने सरफ़राज़ खान को बरकार रखा है। अब सरफ़राज़ खान का टीम बरकार रहना एक बहुत बड़े संकेत की ओर इशारा कर रहा है..और..वह संकेत यह है कि, अब राजकोट में अब 15 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में सरफ़राज़ खान का डेब्यू पक्का है।

सरफ़राज़ खान का डेब्यू कैसे पक्का है?
यह हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताते हैं कि..सरफ़राज़ खान आखिर टीम बने कैसे हुए हैं? टीम में बरकार कैसे हैं?

दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि..
सरफ़राज़ के लिए रोहित शर्मा ने करी पैरवी!
• सरफ़राज़ खान को स्क्वाड में बरकार रखने की सिफारिश..टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने करी – रिपोर्ट्स
• सरफ़राज़ खान के खेल के प्रति समर्पण और नेट्स करी तैयारी से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी प्रभावित हैं – रिपोर्ट्स
• बस यही वजह है कि..कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सिलेक्शन कमिटी से सरफ़राज़ खान को स्क्वाड में बरकार रखने की सिफारिश करी – रिपोर्ट्स

अब चलिए आपको बताते हैं कि..आखिर..सरफ़राज़ खान का डेब्यू कैसे पक्का है?
कैसे पक्का है सरफ़राज़ खान का डेब्यू
• सरफ़राज़ खान को टीम इंडिया की स्क्वाड में बरकार रखने का मतलब यह है कि..सरफ़राज़ तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए टीम में शामिल हैं।
• विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में अब सरफ़राज़ खान का डेब्यू पक्का है।
• विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर खेलेंगे सरफ़राज़ खान।
• हालांकि..सरफ़राज़ खान ने नंबर-3 की पोजीशन पर घरेलू क्रिकेट में गज़ब का प्रदर्शन दिखाया है।
• घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे सरफ़राज़ खान का इंतज़ार अब ख़त्म होगा।

अब अगर सरफ़राज़ खान के घरेलू क्रिकेट करीर की अगर बात करें तो..सरफ़राज़ खान ने घरेलू क्रिकेट में..
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफ़राज़ खान का प्रदर्शन
मैच – 45
पारी – 66
रन – 3912
बेस्ट – 301*
औसत – 69.85
स्ट्राइक रेट – 70.48
100/50 – 14/11

अब एक लंबे इंतज़ार के बाद..घरेलू क्रिकेट में लगातार तबाही मचाने के बाद..इतना कुछ सहने के बाद..आखिरकार सरफ़राज़ खान का सपना तीसरे टेस्ट में पूरा होने जा रहा है। आपको क्या लगता है..क्या सरफ़राज़ खान को मौका मिलना चाहिए या नहीं? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय