Homeफीचर्डIND vs ENG 3rd Test Playing-11: देखें टीम इंडिया का प्लेइंग-11! जानें...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 3rd Test Playing-11: देखें टीम इंडिया का प्लेइंग-11! जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा खेलने का मौका और कौन होंगे बाहर?

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग-11 को लेकर, आइये जानते इस दौरान कौन से खिलाड़ी इंग्लैंड से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे और किन खिलाड़ियों को दरकिनार किया जा सकता है। पांच मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती दो मुकाबले 1-1 का बराबरी पर खत्म हुए, पहला इंग्लैंड व दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता। वहीं अब इंग्लैंड से तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। स्क्वाड का हिस्सा रहे सरफराज खान को इस मुकाबले की प्लेइंग-11 में मौका मिल पाना मुश्किल है।

बतौर ओपनर

मुकाबले की शुरूआत में रोहित रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से ताबड़-तोड़ प्रदर्शन दिखाने मैदान पर उतर सकते हैं, हालांकि दूसरे मुकाबले के दौरान भी यही दिग्गज ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे, यहां रोहित शर्मा तो मात्र 14 व 13 रनों की दो पारियां खेलकर आउट हो गए। वहीं पहली पारी में आपने जायसवाल का 209 रनो का ताबड़-तोड़ प्रदर्शन देखा ही होगा, हालांकि दूसरी पारी में ये मात्र 17 रन ही बना पाए। फिर भी यह दूसरा मैच टीम इंडिया ने 106 रनों से अपने नाम कर लिया। दर्शकों को एक बार फिर जायसवाल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।

मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी

यहां शुभमन गिल नंबर तीन व केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, विशाखापट्टनम स्टेडियम पर हुए दूसरे मुकाबले के दौरान आपने गिल का शतकीय प्रदर्शन देखा ही होगा। केएल राहुल ने हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले के दौरान 86 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में ये 22 रन बनाने में कामयाब रहे। राहुल पहला मुकाबला खेलने के बाद कुछ शारीरिक समस्या के चलते टीम से बाहर हो गए थे और अब रिहैब प्रिक्रिया से गुजरने के बाद एक बार फिर तीसरे मुकाबले में मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का कारवां दिखाते हुए नजर आएंगे। वहीं पांचवे स्थान पर रजत पाटीदार को खेलने का मौका दिया जा सकता है, पाटीदार ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू किया था, इस दौरान ये 32 व 9 रन की दो पारियां खेलने में कामयाब रहे, अब उम्मीद है कि इन्हें एक बार फिर प्लेइंग-11 में खेलने का मौका दिया जाएगा।

ऑलराउंडर के तौर पर रहेंगे ये खिलाड़ी

राजकोट मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर 6वें व 7वें नम्बर पर अपना कारवां दिखाते हुए नजर आएंगे। ये बल्ले के साथ गेंदबाजी से भी टीम को अच्छी मजबूती दे सकते हैं।

बतौर विकेटकीपर रहेंगे ये खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को सातवें स्थान पर खेलने का मौका दिया जा सकता है, अगर इस श्रृंखला के पिछले मुकाबलों में भरत का बल्लेबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो इन्होंने चार पारियां खेली जिसमें इनका स्कोर 41, 28, 17 व 6 रन रहा, भरत का यह घटता स्कोर देखकर इन्हें अपनी प्रितिभा दिखाने का एक बार और मौका दिया जा रहा है।

बतौर स्पिनर रहेंगे ये खिलाड़ी

इस राजकोट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिनर खेलने का मौका दिया जा सकता हैं, यह इस मुकाबले में एक विकेट लेते ही ये अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं उम्मीद है कि स्क्वाड का हिस्सा रहे कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।

तेज गेंदबाज खिलाड़ी

इस मुकाबले में मुकेश कुमार को प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है, वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अपनी तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आएंगे। दूसरे मुकाबले के दौरान भी बुमराह 9 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, इनकी इस ताबड़तोड़ गेंदबाजी के प्रदर्शन ने अंग्रेजी बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा कर दिया, वहीं दूसरे मुकाबले में इनके शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था।

तीसरे टेस्ट मुकाबले का संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय