भारत बनाम इंग्लैड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है पहले दिन टास जीतकर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की और दिन की समाप्ति तक 86 ओवर खेले हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना दिए। फिर दूसरे दिन मुकाबला खेलते हुए भारतीय टीम 130.5 ओवर में स्कोर 445 रन पहुंचा दिया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वहीं अब टार्गेट का पीछा करते हुए दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर अपना स्कोर 207 पर पहुंच चुकी है।
डेब्यू के दौरान ध्रुव जुरैल और जड़ेजा का प्रदर्शन
इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम में ध्रुव जुरैल और सरफराज खान ने डेब्यू किया था। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों की शुरूआत काफी शानदार देखने को मिली। कल सरफराज खान ने भी 93.93 के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदो में 62 रन बनाए। वहीं आज बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरैल ने 104 गेंदे खेली, जिनमें ये 46 रन बनाने में कामयाब रहे।
रोहित और जड़ेजा का स्कोर पहुंचा शतक पार
कल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया, रोहित ने अंग्रेजी गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए 196 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके व तीन छक्के शामिल हैं। वहीं रवींद्र जड़ेजा ने भी 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, इस दौरान ये 9 चौके व 2 छक्के लगाने में भी कामयाब रहे और जो रूट की गेंद का शिकार हो गए।
अश्विन और मौहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को दिलाई दो कामयाबी
भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जैक क्रउली 28 गेंदों में 15 रन बना पाए और आर अश्विन की गेंद का शिकार हो गए, अश्विन की गेंद पर जब क्राउली ने शार्ट मार तो रजत पाटीदार के हाथों में कैच पकड़ा दिया। वहीं ऑला पोप 55 गेंदों में 39 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गए और पवेलियन लौट गए।