आज 15 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मेचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, इस सीरीज के दौरान पहला मुकाबला इंग्लैंड व दूसरा टीम इंडिया ने जीता और अब श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, यहां भारतीय टीम चार बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है।
टीम इंडिया में हुए चार बदलाव
अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए हैं, रवींद्र जड़ेजा व मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है, जड़ेजा पहले मुकाबले के दौरान चोटिल होने से दूसरा मुकाबला नहीं खेल सके, वहीं मोहम्मद सिराज पहला मुकाबला खेलकर टीम से बाहर हो गए, लेकिन अब टीम को एक बार फिर सिराज की जरूरत महसूस हुई और इन्हें तीसरे मुकाबले के लिए फिर टीम में शामिल कर लिया। वहीं सौराष्ट्र स्टेडियम पर सरफराज खान और ध्रुव जुरैल अपने टेस्ट करियर का डेब्यू करने जा रहे हैं।
टीम इंडिया को शुरूआत में लगे तीन झटके
टास जीसतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया अपने तीन बड़े विकेट गवा चुकी है, इस दौरान कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे जायसवाल 10 गेंदे खेलते हुए 10 ही रन बना सके और जो रूट की गेंद का शिकार हो गए, वही शुभमन गिल भी बिना खात खोले बेन फोक्स की गेंद पर आउट हुए और चौथे नम्बर पर मैदान पर उतरे रजत पाटीदार 15 गेंदे खेलते हुए 5 रन बना पाए और बेन डकेट की गेंद का शिकार हो गए। इस समय जड़ेजा और शर्मा नाबाद खेल रहे हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टले, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, रेहान अहमद, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन