Homeफीचर्डIND VS ENG 3rd Test: मुकाबले से पहले टीम इंडिया को...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 3rd Test: मुकाबले से पहले टीम इंडिया को निकालना होगा इन 3 बड़ी परेशानियों का काट वरना लग जाएगी वाट

भारतीय टीम इन तीन परेशानियों का हल अब वाकी बचे 2 दिनों में निकाल ले गई तो आगामी मुकाबले में टीम की स्थिति काफी वेहतर हो सकती है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 मैच के बाद छोटा सा ब्रेक था। हालांकि अब वो ब्रेक खत्म हो चुका है और दोनों टीमें फिर एक दूसरे से टकराने के लिए तैयारी में लगी हैं। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अब तक सीरीज में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा जबकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, अगर भारतीय टीम इनका हल सही से निकाल ले गई तो टीम की स्थिति काफी मजबूत हो सकती है। टीम के सामने बनी हुई पहली परेशानी है इस प्रकार है-

कब चलेगा कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला?

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान व स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का बल्ला अब तक इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबलों में पूरी तरह से खामोश रहा। अर्थात रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, इसका असर अब भारतीय बल्लेबाजी पर भी देखने को मिल रहा है, अब ऐसे में रोहित शर्मा का बल्ला राजकोट में चलना काफी अहम हो गया है अगर कप्तान अपने बल्ले से धूम मचाने में कामयाब रहे तो टीम इंडिया आराम से इंग्लैंड पर कब्जा जमा लेगी। वहीं दूसरी बड़ी बजह की बात करें तो

जसप्रीत बुमराह अकेले कब तक बिखेरेंगे जलवा?

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है, बुमराह के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ थर-थर कांपते भी नजर आने लगे हैं, हालांकि अब तक इस सीरीज में बुमराह को अन्य किसी तेज गेंदबाज से कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया है। वहीं अगर देखा जाए तो बुमराह के साथ पहले टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज व दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार मैदान पर उतरे थे और दोनों ही गेंदबाज फ्लॉप रहे है। अब टीम इंडिया को किसी भी तरह इस परेशानी का काट निकलना ही होगा।

युवा मिडिल ऑर्डर

अगर देखा जाए तो टीम इंडिया के सामने तीसरी बड़ी बजह युवा मिडिल ऑर्डर है, दरअल टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी युवा वर्ग होता दिखाई दे रहा है, वहीं अब तीसरे टेस्ट मैच में टीम के पास न तो केएल राहुल होंगे और न ही श्रेयस अय्यर, ऐसे में आपको मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इस परेशानी का हल बस एक ही है कि जिस भी नए खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिले वह उसमें पूरा जी-जान लगाकर अच्छा परफॉर्म करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय