15 फरवरी से होने वाले राजकोट मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं और कल 9 बजे मैदान पर टास होने के बाद मुकाबला जारी हो जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पिछले मुकाबले की तुलना में इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। वहीं अभी भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग-11 का खुलासा नहीं किया है।
इंग्लैंड टीम में हुआ परिवर्तन
दूसरे मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी शोएब बसीर ने डेब्यू किया था। इनको लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसीर का पदार्पण का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते इन्हें तीसरे मुकाबले से पहले टीम से बाहर कर दिया गया और इनके स्थान पर मार्क वुड को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
शोएब बसीर का प्रदर्शन
दूसरे मुकाबले के दौरान बसीर ने 38 ओवर की गेंदबाजी की और चार भारतीय विकेट लेने में कामयाब रहे, यहां सबसे पहले इन्होंने भारत के सबसे बड़े विकेट के रूप में रोहित शर्मा को अपनी गेंद का शिकार बनाया और फिर अक्षर पटेल व मुकेश कुमार नें भी इनकी गेंद के सामने अपने घुटने टेक दिए। वहीं दूसरी पारी के दौरान इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल को अपनी गेंद का निशाना बनाया। वहीं इनको लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इस विशाखापट्टनम मैदान पर बसीर लय में दिखाई नहीं दिये।
दो पेसर व तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड टीम
जानकारों के मुताबिक राजकोट मैदान स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मुफीद है और इस दौरान इंग्लैंड टीम दो पेसर व तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। इस कड़ी में जेम्स एंडरसन व मार्क वुक पेसर गेंदबाज के रूप में दिखाई देंगे और साथ ही रेहान अहमद, टॉम हार्टले व जो रूट बतौर स्पिनर मौजूद रहेंगे।
इंग्लैंड टीम का प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.