Homeफीचर्डIND vs ENG 2nd Test: पहली व दूसरी पारी के हीरो रहे...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2nd Test: पहली व दूसरी पारी के हीरो रहे जायसवाल व गिल, जाने अब तक के चौंकाने वाले संक्षिप्त ऑकडे

भारत की मेजबानी में इंग्लैंड पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापट्टनम स्टेडियम पर खेल रहा है, दूसरी पारी में मुकाबले के तीसरे दिन शुभमन गिल शतक जड़ने में कामयाब रहे, वहीं पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने दोहरे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जहां टीम इंडिया 396 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं जवाबी कार्यवाही में इंग्लैंड ने 253 रन बनाए।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाते हुए अपने सभी विकेट गवा दिए, फिर जवाबी कार्यवाही के दौरान मुकाबले तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड टीम ने 14 ओवर खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन जड़ दिए और आज मैच के चौथे दिन खबर लिखने तक इंग्लैंड ने अपना स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन तक पहुंचा दिया है।

इंग्लैंड के ओपनर की गेंद का शिकार हुए गिल

तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रनों की शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल 104 रन बनाकर 56वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के युवा ओपनर शोएब बशीर की गेंद का शिकार हो गए, यह दिन गिल के लिए बेहद खास रहा, जहां कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया वहां ये बल्लेबाज शतक जडने में कामयाब रहे।

अगर पहली पारी की बात करें तो इसमें जायसवाल 209 रन का शानदार दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी पारी में ये मात्र 17 रन बना पाए और दोनों बार एंडरसन की गेंद का शिकार हुए, दूसरी पारी में रोहित (13) शर्मा को एंडरसन ने बोल्ड किया, श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए और अक्षर पटेल 45 रन बनाकर विलियम हार्टले की गेंद का शिकार हुए, वहीं अश्विन 29 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हो गए।

बतौरा ओपनर पाटीदार की शुरूआत

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रजत पाटीदार ओपनर के तौर पर टीम-11 का हिस्सा थे, ये पहली पारी में 72 गेंद खेलते हुए 32 रन बनाने में कामयाब रहे, वही दूसरी पारी के दौरान 19 गेंदे खेलते हुए, मात्र 9 रन ही बना पाए और रेहान की गेंद का शिकार हो गए। यहां ओवरऑल पाटीदार का शुरूआती टेस्ट प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

आपको बता दें, आज दूसरे मुकाबले का चौथा दिन है इस दौरान टीम इंडिया दोनों पारी खेल चुकी है, जिनमे वह 190.3 ओवर खेलते हुए 651 रन बना चुकी है और इंग्लैंड भी पहली खेल चुकी है जिसका स्कोर हमने ऊपर बता दिया है, दूसरी पारी खेलते हुए 28.2 ओवर खेलते हुए अपने 3 विकेट के नुकासन पर 132 रन बना चुकी है और अभी खबर लिखने तक भारत से 266 रन पीछे चल रही है, अभी तक के स्कोर को देखते हुए इंडिया का इंग्लैंड पर कब्जा होता नजर आ रहा वाकी परिणाम आने बाद ही पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय