इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है, इस दौरान टीम इंडिया दो पारियां खेल चुकी है, यहां दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल का दर्दनाक स्थिति में टीम इंडिया के लिए शतकीय योगदान काफी अहम रहा, यह योगदान तब और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब कोई अन्य खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सके, उस वख्त इस युवा खिलाड़ी ने चोटिल अवस्था में शतकीय पारी खेली है।
गिल कैसे हुए चोटिल
पहली पारी में फील्डिंग करते हुए गिल के दाएं हाथ की अंगुली में चोट लग गई इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना जारी रखा और कमाल का प्रदर्शन किया। स्क्वाट का हिस्सा रहे सरफराज खान को अब फील्डिंग करने के लिए गिल की जगह मौका दिया गया है।
टीम इंडिया का दोनो पारियों का कॉरवा
टीम इंडिया दो पारियों में 190.3 ओवर खेलते हुए 651 रन बनाने में कायाब रही। वहीं जवाबी कार्यवाही में इंग्लैंड ने पहली पारी में 55.5 ओवर खेलते हुए 253 रन बनाए और अपने सभी विकेट गवा दिए, वहीं आज खबर लिखने तक मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट गवाते हुए 194 रन बना लिए हैं और अभी इंडिया से करीबन 200 रनों से पीछे है।