भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज हो चुका है, पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज जायसवाल पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरे।
भारत के टॉस जीतने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स डर गए और उन्होंने कहा, “पिछला सप्ताह बहुत अच्छा रहा। लेकिन, आप जानते हैं, हमने इस सप्ताह इस पर ध्यान केंद्रित करना अपने दिमाग से निकाल दिया है। और हम जानते हैं कि भारत मजबूती से वापसी करेगा। तो नया गेम, नया सप्ताह।”
स्टोक्स ने आगे कहा, “पीछे से आना, जैसा कि हमने किया, स्पष्ट रूप से परिणामों के दाईं ओर समाप्त होने के लिए एक बहुत ही सुखद लेंस है, जाहिर तौर पर हमारे लिए बहुत अच्छा है। हम स्पष्ट रूप से इस सप्ताह उस आत्मविश्वास को बाहर निकाल लेंगे। लेकिन जैसा कि मैंने अभी कहा, आप जानते हैं, यह एक नया सप्ताह है, हमें फिर से शुरुआत करनी होगी।”
आपको बता दें, इंग्लैंड अपनी टीम में दो बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है, जिसमें काफी पुराने और अनुभवी पेसर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे मुकाबले के दौरान टीम में शामिल किया गाय है और साथ ही एक युव स्पिनर गेंदबाज शोएब बशीर बतौरा ओपनर टीम का हिस्सा हैं।