इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगजा हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो चुका है इसी दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से उनके रिटायरमेंट को लेकर एक जब एक सवाल पूंछा गया तो जवाब में उन्होंने सबको हैरान कर दिया, आपको बता दें उनसे यह सवाल इंग्लैंड के खिलाफ प्रथम मुकाबला शुरू होने पहले दिनेश कार्तिक नें पूंछा था।
रिटायरमेंट के सवाल पर बोले कप्तान
जब रोहित शर्मा से दिनेश कार्तिक रिटायरमेंट के लिए पूंछा तो उन्होंने कहा कि, “जब मैं सुभाह उठूँगा और मुझे लगेगा कि अब मैं नहीं खेल सकता तब मैं रिटायरमेंट ले लूँगा। हालांकि पिछले 2 सालों से मेरा क्रिकेट काफी अच्छा हुआ है। नंबर से ज्यादा ट्राफी अहम है। मैंने 2019 में 5 शतक लगाया था। क्या हुआ? उसे हार गए न। इस लिए नंबर नहीं ट्राफी ज़रूरी है। बतौर कप्तान मैं टीम को जिताना चाहता हूँ और ट्राफी जीतना चाहता हूँ।”
यहां रोहित शर्मा के बयान से यह तो जाहिर हो चुका है कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, उनका मानना है भले ही मैं रन न बना पांऊ लेकिन मेरी कप्तानी में अवॉर्ड जीतना मेरी प्राथमिकत है और आपने अभी हाल ही में देखा होगा कि वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 के दौरान रोहित शर्मा बतौर कप्तान ICC की पसंद बनें हुए हैं।
रोहित शर्मा के बतौर खिलाड़ी ऑकडे
वहीं अब रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर के ऑकडों की बात करें तो वे अब तक कुल 54 टेस्ट मैचों में (45.57 की औसत से 3737 रन जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतक), 262 वनडे मैच में (49.12 औसत से 10709 रन जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक) वहीं 151 टी20 मैच में (31.79 की औसत से 3979 रन जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक) का उनका शानदार स्कोर रह चुका है।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा के आंकडे
इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें 6 मैचों में जीत के साथ 3 में हार का सामना करना पड़ा, वहीं वनडे के दौरान इनकी कप्तानी में 45 मैच खेले गए, जिसमें 34 मैंचों में जीत के साथ 10 में हार का सामना करना पड़ा है और वहीं टी20 के दौरान इनकी कप्तानी में 54 मैच खेले गए जिसमें 42 में जीत के साथ इन्हें 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।