टीम इंडिया की मेजबानी में इंग्लैंड पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल रहा है, इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है, मैच की शुरूआत के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड नें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए।
टीम इंडिया की जवाबी कार्यवाही
जवाबी कार्यवाही के दौरान टीम इंडिया तीसरे दिन तक मैदान में डटी रही, यहां अंतिम विकेट के तौर पर अक्षर पटेल, रेहान की गेंद का शिकार हुए, वहीं ये 44 रन बनाने में कामयाब भी रहे और इन्होंने जडेजा के साथ 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इस प्रकार टीम इंडिया 121 ओवर में 436 रन बनाने में कामयाब रही और इंग्लैंड से 190 रनों की बढ़त के साथ अपने सभी विकेट गवा दिए।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को तीसरा झटका
दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड 21 वां ओवर खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बना चुका है, पहला विकेट के तौर पर जैक क्रॉले अश्विन का शिकार हो गए, ये 31 रन बना पाए थे, वहीं 47 रन बनाकर बेन डकेट जसप्रीत बुमराह की गेंद का शिकार हो गए और अब इंग्लैड को तीसरा झटका लग चुका है, तीसरे विकेट के तौर पर जो रूट भी बुमराह की गेंद का शिकार हुए हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया, “रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज”
इंग्लैंड टीम, “बेन स्टोक्स (कप्तान), फोक्स (डब्ल्यू), बेन रेहान अहमद, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच”