भारत की मेजबानी में इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचो की श्रृंखला खेलनी है, इसके पहले मुकाबले का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से हो चुका है, इस मुकाबले का आज तीसरे दिन का मैच समाप्त हो चुका है, इस दौरान इंग्लैंड 6 विकेट के साथ साथ नुकासान 126 रनो की बढ़त भी बना चूका है, हम आपको आज के पूरे दिन का सूरत-ए-हाल मात्र एक ही लेख में देने जा रहे हैं।
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाये बड़ा कारनामा
तीसरे दिन भारतीय टीम अपने पिछले दिन के स्कोर में मात्र 15 रनो का ही इजाफा कर पाई जिस कारण से वो अपने लीड को 200 के पार नहीं पहुंचा सके
पहला कैच रोहित शर्मा के नाम
दूसरी पारी का दसवां ओवर अश्विन करा रहे थे, इनकी गेंद पर जैक क्रॉले ने डिफेन्स किया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर भारतीय कप्तान के हाथों में चली गई, यहां क्रॉले बेन डकेट के साथ 45 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे. अपने इस पारी के दौरान क्रॉले 4 चौके और 1 छक्के के साथ 31 रन बनाने में कामयाब रहे।
4 विकेट पहले सेशन के नाम
तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरूआत टीम इंडिया ने 421/7 से की, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी 11 ओवर में मात्र 15 रन ही बना सके और शेष तीनों विकेट गवा दिए, फिर दूसरी पारी में 31 रन बनाकर, अश्विन की गेंद पर जैक क्रॉले रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
दो विकेट लगातार बुमराह के नाम
इंग्लिश बल्लेबाज दूसरे पारी में स्पिनरों को बहोत ही बेहतर तरीके से खेलते हुए दिख रहे थे। खासकर Ben Duckett काफी बेबाकी से स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट का प्रयोग करते हुए बहोत ही तेज गति से रन बटोर रहे थे। अपने स्पिनरों को Duckett के खिलाफ बेबस देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ब्रह्मास्त्र जसप्रीत बुमराह को याद किया जिन्होंने अपने कप्तान को निराश न करते हुए अपने स्पेल में रिवर्स स्विंग के जरिए खतरनाक दिख रहे Duckett (47) को पहले Bowled किया, इसके बाद जो रूट मात्र जो 6 बालों में 2 रन बना कर क्रीज़ पर टिकने का प्रयास कर रहे थे उनको LBW किया।
बेयरस्टो बनें जडेजा का शिकार
यहां 28 वें ओवर के दौरान जडेजा की गेंद बेयरस्टो नहीं रोक पाए और बोल्ड हो गए, इसके बाद 4 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर में 150 रन पर पहुंच गया।
टेस्ट में 12वीं बार स्टोक्स हुए अश्विन का शिकार
यहां दूसरी पारी के दौरान 37 वें ओवर में बेन स्टोक्स अश्विन की गेंद का शिकार हो गए, दूसरी पारी के दौरान ये मात्र 6 रनों का सहयोग दे सके। टेस्ट मैच के इतिहास में स्टोक्स 12 वीं बार अश्विन का शिकार हुए हैं।
इंग्लैंड का स्कोर 300 पार टीम इंडिया पर 100 रनों की बढ़त
दूसरे दिन के मैच की समाप्ति तक इंग्लैंड के रनों का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 316 के पार पहुंच गया है और इंग्लैंड के पास इस वक़्त महत्वपूर्ण 126 रनो की बढ़त भी हो चुकी है। तीसरे दिन की समाप्ति पर Pope 148 रन बना कर नाबाद थे तो वहीँ युवा हरफनमौला खिलाफ रेहान अहमद 16 .