15 फरवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज राजकोट क्रिकेट स्टेडियम पर होगा, इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आज सुबह राजकोट मैदान पर अभ्यास किया, इसमें ध्रुव जुरैल विकेट कीपिंग करते हुए नजर आए, खबरों के मुताबिक जुरैल का तीसरे मुकाबले में केएस भरत के स्थान पर डेब्यू करना तय माना जा रहा है, क्योंकि BCCI के सूत्रों के अनुसार जुरैल के मुकाबले भरत का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला।
सरफराज का डेब्यू भी पक्का!
आज के अभ्यास की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट की गई, उनमें सरफराज खान भी राजकोट मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आए, सुर्खियों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज की किस्मत भी खुल जाएगी और ये केएल राहुल का स्थान लेंगे, क्योंकि केएल राहुल फिट न होने के कारण टीम से बाहर हो गए और इनके स्थान पर स्क्वाड में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है। अब ऐसा माना जा रहा कि प्लेइंग-11 में राहुल के स्थान पर सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिलेगा।
भरत के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं चयनकर्ता
BCCI के करीबी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ध्रुव जुरैल की तुलना में केएस भरत के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा, “भरत अपने मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं। दूसरी ओर, जुरैल युवा हैं, वह नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में उनसे बहुत उम्मीदें हैं। जुरैल ने उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया-ए और IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए भी उन्होंने प्रभावित किया है। जुरैल को राजकोट में टेस्ट डेब्यू मिल भी सकता है।”
देखें जुरेल और भरत के ऑकडे
केएस भरत अब तक टीम इंडिया के लिए 20.09 की औसत से 12 टेस्ट पारियां खेलते हुए मात्र 221 रन ही बना पाए। अभी हालिया समय में भरत नें इंग्लैंड से जो दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इसमें भी इनका प्रदर्शन कुछ खासा नही दिखा। वहीं अगर ध्रुव जुरैल के स्कोर पर ध्यान दिया जाए तो इन्होंने कुल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें ये 46 की औसत से 790 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान जुरैल ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े।