भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का रोमांच जहां जोरों पर है। वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन पर संकट का छाया मंडरा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच अगले महीने 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। परंतु इस मैदान पर टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, धर्मशाला में अभी हाल ही में नवीनीकरण का कार्य संपन्न हुआ है। जिस वजह से वह अभी इंटरनेशनल मैच के आयोजन के दृष्टिगत पूरी तरह से फिट नहीं माना जा रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर विशेषज्ञों की एक टीम मैदान का निरीक्षण करेगी। जिसके आधार पर BCCI अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेगा। सूत्रों की मानें तो BCCI ने तीसरे टेस्ट मैच के आयोजन के लिए बैक-अप वेन्यू शॉर्ट लिस्ट कर लिया है। परंतु उसकी घोषणा धर्मशाला से मेजबानी छिन जाने के बाद की जाएगी। बैकअप वेन्यू के लिए विशाखापट्टनम, राजकोट, इंदौर और पुणे को शार्टलिस्ट किया गया है। यदि विशेषज्ञों के आकलन में धर्मशाला की पिच फिट नहीं बैठती है तो तीसरा टेस्ट इन मैदानों में से किसी एक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
दरअसल धर्मशाला में आउटफील्ड को रिले करने और जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने का फैसला किया गया था। जिस पर काम होने के बाद यह समझा जा रहा है कि ग्राउंड का आउटफील्ड अभी भी क्रिकेट मैच खेलने के लायक तैयार नहीं है। मैदान के भीतर कहीं-कहीं गंजे पैच हैं, तो कहीं घास का आवरण पकड़ में नहीं आया है।
BGT टेस्ट मैच सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद