भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” की शुरुआत आगामी 9 फरवरी से होने जा रही है। इस श्रृंखला को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। उससे पहले जहां टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी टीम के लिए एक शुभ संकेत है। मगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना एक बड़ा चैलेंज बन गया है। ऐसे में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को एक सलाह दी है। उनका कहना है कि यदि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते तो मध्यक्रम में शुभमन गिल को नहीं बल्कि सूर्य कुमार यादव को खेलने का मौका देना चाहिए।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 6 शतक जड़ दिया है। ऐसे में टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल के दावे काफी मजबूत हैं। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने भी T20 क्रिकेट में ढेर सारे रिकार्ड अपने नाम किए हैं। जिसके बदौलत उन्हें पहले वनडे और अब टेस्ट स्कावयड में जगह मिल चुकी है। SKY को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।
स्पिन के खिलाफ SKY बेहतर विकल्प
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, “श्रेयस अय्यर के फिट न होने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच टॉप-अप होने वाला है। मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि पहले सूर्य कुमार यादव को खेलने का मौका देना चाहिए। क्योंकि वह स्पिन के एक महान खिलाड़ी हैं। हम ऐसे विकट पर खेलने जा रहे हैं जहां स्पिन को समर्थन मिलता है। उसे अवसर देने की जरूरत है क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि, उपकप्तान केएल राहुल ने इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिस कारण वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।परंतु किसी भी इनफॉर्म नए बल्लेबाज को इस फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने का जिम्मा नहीं सौंपना चाहिए।”
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।