भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को उप कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ युवा ओपनर शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। परंतु रोहित शर्मा के बयान से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। शायद टीम इंडिया के कप्तान, केएल राहुल को अपने आप को साबित करने के लिए एक और मौका देना चाहते हैं।
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से जब सवाल किया गया कि केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाया जाना किस बात का संकेत है? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, “इससे कुछ इंगित नहीं होता है।” रोहित ने आगे कहा कि, “हां शीर्ष क्रम में उसने उतने रन नहीं बनाए, जितने हमने उनसे उम्मीद की थी लेकिन वह गुणवत्ता लेकर आए हैं, जो काफी है। वे (केएल राहुल) रनों से दो पारियों की दूरी पर है।” टॉप ऑर्डर को लेकर कप्तान द्वारा दिए गए इस बयान से साफ होता है कि वह केएल राहुल को कम से कम एक मैच और खेलने का मौका देना चाहते हैं।
वहीं केएल राहुल पिछले 10 पारियों में 25 का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अपने पिछले तीन पारियों में केएल राहुल ने 20,17 और 1 रन बनाए हैं। केएल पिछले छह टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक जमा सके हैं। जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।