बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजी ने मेहमान टीम पर शानदार पलटवार किया है। कंगारू टीम के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने भारतीय पारी के 62वें ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही शुभमन गिल भारत के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई है। इस मुकाबले में शुभमन गिल 128 रन बनाकर आउट हुए।शुभमन गिल के इस शतकीय पारी में एक छक्का और 12 चौके शामिल रहे।
तीनों फॉर्मेट में शतक
शुभमन गिल साल 2023 के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने इस वर्ष क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है। इसके अलावा शुभमन गिल के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में तीनों प्रारूपों में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के विशेष सूची में भी शामिल हो गए हैं।शुभमन गिल से पहले एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल के नाम था।
बताते चलें कि इस वर्ष शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। साल 2023 में गिल ने अलग-अलग फॉर्मेट में कुल 5 सेंचुरी बनाई है।शुभमन गिल के शानदार शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल के तीसरे सत्र में ड्रिंक ब्रेक होने तक 91 ओवर में 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अपने अर्धशतक की ओर अग्रसर है जबकि भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 217 रन पीछे है।