Homeworld cup 2023IND vs AUS T20 Series: पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा SKY...

संबंधित खबरें

IND vs AUS T20 Series: पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा SKY का बेबाक अंदाज, बोले-‘कोई भी अपने निजी रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलेगा..’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दुखद अंत के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया पांच मैचों के T20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज शाम 7:00 बजे से विशाखापट्टनम में कंगारूओं का सामना करेंगी। इस मुकाबले से पहले T20 क्रिकेट के नए नवेले कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मैच से पहले हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य कुमार यादव ने भारतीय टीम की आगामी रणनीतियों को लेकर चर्चा की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ तौर पर देखा गया कि नए कप्तान को पुराने कप्तान(रोहित शर्मा) की याद सताई, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को याद किया और रोहित शर्मा की कप्तानी की बहुत सारी खूबी गिनाई।

SKY की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले अपने कप्तान रोहित शर्मा को याद करते हुए कहा कि, “रोहित भाई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। हम सभी ने देखा कि, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बेहतर उदाहरण सेट किया। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने जो भी किया वो बिल्कुल अलग रोहित शर्मा थे। रोहित भाई ने वो किया जो उन्होंने कहा था। टीम मीटिंग की ओर से जो भी बोला गया था, उन्होंने मैदान पर वो किया। एक कप्तान के रूप में उन्होंने उदहारण पेश किया है।”

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले अपने खिलाड़ियों से क्या बात की? इसका खुलासा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने प्लान्स बताए, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “आज मैं जब खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि, आप ग्राउंड पर जाएंगे तो बिल्कुल निस्वार्थ होकर जाएंगे,यहाँ कोई भी अपने नीजी रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलेगा। क्योंकि मैं टीम के आगे अपने निजी रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता।”

अपने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने यह साफ़ कर दिया है कि, वह वर्ल्ड कप 2023 में जिस तरह रोहित शर्मा ने निस्वार्थ होकर कप्तानी की थी। ठीक उसी तरह वह भी कप्तानी करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय