HomeIND vs AUSIND vs AUS T20 Series: SKY का पहला इम्तिहान आज, जाने कैसे...

संबंधित खबरें

IND vs AUS T20 Series: SKY का पहला इम्तिहान आज, जाने कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली दर्दनाक हार का गम भुलाकर भारतीय टीम एक बार फिर से टी-20 प्रारूप में कंगारूओं का सामना करने को तैयार है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज शाम 7 बजे से विशाखापत्तनम् में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उन्हें धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के चोटिल होने के चलते टीम की कमान सौंपी गई है। उनकी राह आसान नही हैं। क्योंकि वह बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने वाले हैं,जो अभी कुछ दिन पहले खिताबी जंग में भारत को हराकर ही विश्व चैंपियन बनी है।

प्रारूप बदला है तो क्रिकेट का स्वरूप भी बदलने वाला है। ऐसे में इस सीरीज का प्रसारण भी अब अलग प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। आइए यह जान लेते हैं कि,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण किस प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, और आप इसे फ्री में कैसे देख पाएंगे?

कैसे देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस पांच मैचों की T20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट फैंस इसे डीडी स्पोर्ट्स पर बिना किसी केबल रिचार्ज के भी देख सकते हैं। वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मुकाबले का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप जियो सिनेमा ऐप पर विजिट कर सकते हैं। खुशी की बात यह है कि, यहां आपको किसी भी तरीके का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना है। सभी मुकाबले का आप फ्री में लुफ्त उठा सकते हैं।

IND vs AUS T-20 सीरीज पूरा शेड्यूल

23 नवंबर – पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर – दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से

01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से

03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से।

भारत का टी20 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रिसिध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो मैच)।

ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय