HomeIND vs AUSIND vs AUS T20 Series:वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का मिला इनाम,SKY...

संबंधित खबरें

IND vs AUS T20 Series:वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का मिला इनाम,SKY बने टीम इंडिया के कप्तान, देखिए पूरी टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले वर्ष होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज आगामी 23 नवंबर से खेली जानी है। जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड को शुरुआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा, भारत के स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देंगे।

सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर के अलावा ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे चेहरे हैं। जो हाल ही में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे और अब वह T20 टीम का भी प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन को नहीं चुना गया है। इसमें से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, और कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के नाम पर टीम से बाहर रखा गया है। जबकि धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के चलते बाहर हैं।

हैरान करने वाली बात यह है कि, सूर्य कुमार यादव जिनके लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद खराब गुजारा है, और वह पूरे टूर्नामेंट में कोई भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं, उन्हें कप्तानी सौंप दी गई है। हालांकि कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, T20 फॉर्मेट में पिछले 1-2 वर्षों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है, और वह मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं। जिसके मद्देनजर BCCI ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आगामी सीरीज में मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज 3 दिसंबर को बैंगलोर में समाप्त होगी। जिसके लिए कुछ महीने पहले आयरलैंड दौरे पर गए अधिकांश खिलाड़ियों को ही टीम में बरकरार रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय