भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मुकाबले से ब्रेक लिया है। रोहित 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत के T20 कप्तान हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने पहले वनडे से ब्रेक लेने के पीछे का कारण नहीं बताया था।
BCCI द्वारा भारतीय स्क्वाड का ऐलान करते वक्त पहले वनडे के लिए रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया था। रोहित शर्मा को स्क्वाड का हिस्सा न बनाए जाने की जानकारी देते हुए BCCI ने उस वक्त कहा था कि, पारिवारिक कारणों की वजह से रोहित पहले वनडे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। परंतु अब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति की असली वजह का पता चल गया है।
वैवाहिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह के शादी समारोह में शामिल होने की वजह से पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।दरअसल कुणाल सजदेह मेकअप आर्टिस्ट अनिशा शाह के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं। रोहित शर्मा इस फंक्शन में हिस्सा लेंगे। निश्चित ही पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा की कमी खलेगी। क्योंकि अभी हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।BGT में रोहित शर्मा ने एक शतकीय पारी भी खेली थी।
भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।