Homeफीचर्डIND vs AUS: पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत को लगा बड़ा...

संबंधित खबरें

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का खेलना मुश्किल!

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी 9 फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’खेलना है। जिसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। यदि भारत को WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस सीरीज को जीतना ही होगा। इस सीरीज को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। परंतु उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खेलना तय नहीं है। बताया जा रहा है कि वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

दो सप्ताह का लगेगा वक्त

ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रेयस अय्यर अभी भी अपनी पीठ की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। जिस वजह से उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बेहद कम है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के T20 स्पेशलिस्ट सूर्य कुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें NCA जाना पड़ा। जहां वह रिहैब से गुजर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को पीठ की समस्या से उबरने में अभी भी दो सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में नागपुर टेस्ट में उनके खेलने की संभावना कम है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि,”उनकी चोट अभी उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है।जिस वजह से उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।”

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय