भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 22 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे(भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयोजित हो रही यह सीरीज क्रिकेट के महाकुंभ के लिहाज से काफी अहम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें हैं। लिहाजा इस सीरीज पर वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाले अन्य 8 देशों की भी निगाहे रहेंगी। भारत में पहले दो मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है। जिसके चलते केएल राहुल शुरुआती दो मैचों में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा उप कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है कि, पूरी तरीके से फिट न होने के कारण ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दूसरी तरफ इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट और प्रसंशकों की निगाहें मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आर अश्विन पर होंगी। क्योंकि श्रेयस अय्यर ने लंबे समय के चोट के बाद एशिया कप 2023 में वापसी जरूर किया था परंतु वह सभी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन करीब 18 महीने के बाद टीम इंडिया(वनडे) में वापसी कर रहे हैं।
पिच और वेदर रिपोर्ट
मोहाली स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच संतुलित मानी जाती है।इस पिच पर थोड़ा उछाल देखने को मिलता है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना रहती है। इसलिए पेसर्स को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। इस स्टेडियम में अभी तक कुल 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 11 मुकाबले में जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 228 रनों का है।
वहीं वेदर रिपोर्ट की बात करें तो वेदर.काम के मुताबिक, मोहाली में शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। इस मैच के दौरान बारिश की महज 20% संभावना है,हालांकि बादल के छाए रहने की उम्मीद है।
मैच का लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले का सीधा प्रसारण टेलीविजन के स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। वही जो प्रशंसक इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फोन पर फ्री में देखना चाहते हैं, वह जियो सिनेमा एप पर विजिट कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ,मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
भारत के संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उनकी फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह,मो. सिराज।