एशिया कप 2023 का विजेता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर है। भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज भारत के सामने पहला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज है। इस सीरीज का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान आज शाम को होने वाला है। बताया जा रहा है कि, वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में BCCI की सिलेक्शन कमेटी कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। बड़े खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।
इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमेटी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम देने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। इस स्थिति में खिलाड़ियों का वर्कलोड बढ़ जाएगा।इसी वर्कलोड को कम करने के लिए इन्हें रेस्ट दिए जाने की बात चल रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु टीम में कुछ न कुछ बदलाव जरूर देखे जाने की संभावना है।
आपको बता दें, विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक देने की जरूरत है। रोहित शर्मा के साथ भी यही हाल है। उन्हें भी वर्ल्ड कप के लिए आराम दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ठीक होने के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए वर्ल्ड कप से पहले वह भी रेस्ट लेकर थोड़ा सा रिफ्रेश होना चाहेंगे। जबकि हार्दिक भी बतौर ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से लगातार सक्रिय रहे हैं। लिहाजा वह भी रेस्ट दिए जाने वाले लिस्ट में हैं। साथी इन खिलाड़ियों को आराम देने से एक सकारात्मक चीज यह भी होगी कि यह खिलाड़ी चोटिल होने के खतरे से भी बचे रहेंगे। क्योंकि इस समय वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने जा रही कई टीमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही हैं।
यदि कप्तान रोहित शर्मा रेस्ट पर होते हैं तो शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मध्य क्रम में केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर (फिट होने की दशा में) को पर्याप्त मौके मिल जाएंगे। फिलहाल भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान आज शाम 8:30 होना है। जहां देखना दिलचस्प होगा कि, BCCI टीम में बदलाव का रिस्क लेती है या फिर नहीं?