आज दोपहर 1:30 बजे से तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की है। जिसमे उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि आखिर क्यों पहले दो ODI मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया? इस प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने इस बात से भी पर्दाफाश किया है कि आखिर ODI में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव इसके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर रहे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन अचानक कैसे हो गया?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को शुरूआती 2 ODI मुकाबले में आराम देने के पीछे राहुल द्रविड़ ने क्या वजह बताई है? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “कोहली और रोहित को आराम देने का फैसला आपसी चर्चा और परामर्श के बाद लिया गया, क्योंकि टीम चाहती थी कि भारतीय टीम के यह दोनों दिग्गज वर्ल्ड कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें।”
वहीं ODI में लगातार फ्लॉप होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को टीम जगह देने पर राहुल द्रविड़ ने कहा, “हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, हमें विश्वास है कि वह वनडे में स्थिति बदल देंगे, पहले 2 वनडे में उन्हें मौका मिलेगा।” राहुल द्रविड़ के इस बयान से यहाँ यह तो साफ़ हो जाता है की सूर्यकुमार यादव को किसी भी कीमत पर आगे भी मौके मिलते रहेंगे और उन्हें कोच और कप्तान का पूरा सपोर्ट है।इसका मतलब है कि अगर SKY शुरूआती 2 ODI मुकाबलों में फेल भी हो जाते हैं तो भी उन्हें टीम से नहीं निकला जाएगा।
इसके बाद आखिर में टेस्ट में दुनिया के नंबर-वन गेंदबाज आर अश्विन के अचानक टीम में सेलेक्ट होने पर राहुल द्रविड़ ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। राहुल द्रविड़ ने कहा, “अश्विन का अनुभव हमारे लिए अच्छा है, वह 8वें नंबर पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं और अगर चोट की कोई समस्या होती तो वह हमेशा योजनाओं में रहते थे।” इसका मतलब है कि आर अश्विन भारत के वो हथियार हैं जिन्हें कोच और कप्तान ने अभी तक छुपा कर रखा था।