बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम् में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के जख्मों को कुछ कम करने का काम किया है। कल के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉश इंग्लिश (110 रन,50 गेंद) के शानदार शतक और स्टीव स्मिथ (52 रन,41 गेंद) के अर्धशतक के बल पर 208 रन बनाए थे। जिसके जबाब में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल की बैंटिग की,जहां बिस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में 42 गेंदो पर 80 रन बनाएं, वहीं ईशान किशन भी अपने पुराने रंग में लौटे, उन्होंने 39 गेंदो पर 58 रन बनाएं।
परन्तु इस मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया वह रिंकू सिंह हैं। रिंकू ने इस मुकाबले में बेहतरीन फीनिशर की भूमिका निभाते हुए 14 गेंदो पर महत्वपूर्ण 22 रन (15 गेंद पर 28 रन,अगर लास्ट गेंद का सिक्स गिना जाता) बनाएं।
दरअसल इस मैच में भारत को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने सीन एबॉट की पहली गेंद पर चौका मारकर लक्ष्य को 5 गेंदों पर 3 रन पर पहुंचा दिया। हालांकि रिंकू सिंह दूसरी गेंद से कनेक्ट नहीं कर सके, जिसे एबॉट ने लंबाई में बदलाव के साथ फेंका था, लेकिन वह एक रन लेने में सफल रहे।
अब 4 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी, अक्षर पटेल ने एक लेंथ डिलीवरी पर स्विंग करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को ठीक से कनेक्ट करने में विफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप बाहरी किनारा लगा। इस दौरान सीन एबॉट ने अपना संयम बनाए रखा और आराम से गेंद को अपने कंधे के ऊपर से पकड़ा और अक्षर को आउट कर दिया,जिसके चलते स्पिनर रवि बिश्नोई को क्रीज पर आना पड़ा।
तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने हुक शॉट लगाने का प्रयास किया,लेकिन कनेक्शन पूरी तरह से चूक गया। दूसरे छोर पर बिश्नोई के रन आउट होने के बावजूद रिंकू स्ट्राइक बरकरार रखने में सफल रहे।
भारत को आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्का मारकर जीत हासिल की। हालाँकि, ये 6 रन नहीं गिने गए, क्योंकि तीसरे अंपायर ने जल्द ही पुष्टि की, कि एबॉट ने ओवरस्टेप किया था, जिसके परिणामस्वरूप गेंद नो-बॉल हो गई। दरअसल रिंकू सिंह के इस आखिरी सिक्स को इसलिए काउंट नही किया गया,क्योंकि नो-बॉल के कारण भारत पहले ही यह मैच जीत गया था। ICC के नियम के अनुसार ऐसी स्थिति में बनाए गए अतिरिक्त रन काउंट नही किए जाते हैं।