Homeफीचर्डIND vs AUS: चौथे टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे कंगारू,जानिए कारण?

संबंधित खबरें

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे कंगारू,जानिए कारण?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को सिडनी में निधन हो गया।पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी मां के साथ अंतिम समय बिताने के लिए स्वदेश रवाना हो गए थे। मारिया कमिंस को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है।पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस के ब्रेस्ट कैंसर का पता साल 2005 में चला था। तब से उनका इलाज चल रहा था। पिछले कुछ सप्ताह से वह गंभीर रूप से अपनी बीमारी से जूझ रही थी। जिसके बाद बीती रात उनका निधन हो गया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जताया दुख

अपने कप्तान की मां के निधन की जानकारी देते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा कि,”मारिया कमिंस के रातोंरात निधन से हमें गहरा दुख हुआ है।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से काली बाजूबंद पहनेगी।”

दिल्ली टेस्ट खेलकर स्वदेश लौटने के बाद कमिंस ने कहा था, ‘मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है।मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले अपार समर्थन की सराहना करता हूं। मुझे समझने के लिए धन्यवाद।”

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे हैं।अगर कमिंस एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी नहीं लौटते हैं, तो स्मिथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कप्तान बने रहेंगे। वनडे सीरीज का आगाज आगामी 17 मार्च से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय