भारतीय टीम ने कल बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी T-20 इंटरनेशनल मैच में 6 रनों से बेहद रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की है। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के लिए हारी हुई बाजी को युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से पलटा। जिसके चलते सभी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ कर रहें हैं। आइए देखते हैं कि,अर्शदीप सिंह ने कैसे आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी?
अर्शदीप का आखिरी ओवर
• अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की पहली गेंद बाउंसर डाली और इसे अंपायर ने वाइड नहीं दिया। अंपायर के इस फैसले से मैथ्यू वेड हैरान रह गए।
• इसके बाद इस ओवर की दूसरी गेंद भी अर्शदीप सिंह ने डॉट फेंक दी और मैथ्यू वेड कोई भी रन बना नहीं पाए।
• अर्शदीप सिंह के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेल दिया, लेकिन बाउंड्री के पास मौजूद श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन लौटा दिया।
• चौथी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 1 रन लिया।
• पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस भी सिर्फ 1 रन ही बना पाए।
• अब मैच की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 8 रन बनाने थे और अर्शदीप सिंह को सिर्फ लीगल गेंद फेंकनी थी।
• आखिरी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ 1 से ज्यादा रन नहीं बना पाए,और बाजी पलट गई।
इस तरह आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 रन देकर मैच पलट दिया,लेकिन मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने बताया कि,आखिरी ओवर से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें एक ऐसा प्लान बताया,जिसकी वजह से उन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन बचाया।क्या था वह प्लान आइए आपको बताते हैं-
अर्शदीप सिंह ने कहा, “मैंने काफी ज्यादा रन दे दिए थे, लेकिन भगवान ने मुझे एक और चांस दिया और सपोर्ट स्टाफ ने मेरे पर भरोसा दिखाया। ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था। सूर्या भाई ने मुझसे कहा था कि, जो होगा वो होगा। सूर्या भाई की इस बात ने मेरे ऊपर से दबाव काफी कम कर दिया। जिसके बाद मैंने बेख़ौफ़ गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में 10 रन बचा लिए। वैसे क्रेडिट हमारे बल्लेबाजों को भी जाता है। भारतीय टीम के स्टैंटर्ड को देखते हुए इस सीरीज में मेरा प्रदर्शन काफी खराब रहा। हालांकि, मैंने काफी कुछ सीखा है, और मैं अपनी गलतियों पर काम करके कमबैक करूंगा।”
वैसे आखिरी ओवर में इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर अर्शदीप सिंह ने T-20 के इतिहास में भारत की ओर से एक बेहद ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल अब अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में T-20 फॉर्मेट में सबसे कम रन का बचाव करने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
भारत की तरफ से आखिरी ओवर में सबसे कम रन का बचाव
• 8 रन – जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड (2017)
• 10 रन – अर्शदीप बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)*
• 11 रन – हार्दिक पांड्या बनाम बांग्लादेश (2016)
• 13 रन – जोगिंदर शर्मा बनाम पाकिस्तान (2007)
• 13 रन – अक्षर पटेल बनाम श्रीलंका (2023)