भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे। आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
दिल्ली में हुए तीसरे टेस्ट के बाद पैट कमिंस अपने घर वापस लौट गए थे। तब उन्होंने यह कहा था कि उनकी मां बीमार है और वह इस समय उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। हालांकि दूसरा टेस्ट 3 दिन में खत्म हो गया था जिसके बाद कमिंस के पास कुल 9 दिन का ब्रेक था लेकिन शुक्रवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की कि कमिंस अब दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और वह चौथे टेस्ट मैच के लिए वे संदिग्ध है।
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे इससे पहले भी जब टीम से बाहर चल रहे थे तब स्मिथ नहीं टीम की जिम्मेदारी ली थी।
इसकी सीरीज की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी दो मैच होने बाकी है। तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में तथा दूसरा अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत की टीम आगे चल रही है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर अजय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।