HomeIND vs AUSIND vs AUS 1st T20I: जीत के बाद रिंकू सिंह और ईशान...

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st T20I: जीत के बाद रिंकू सिंह और ईशान किशन को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान सूर्या?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T-20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने न केवल भारतीय टीम की कमान संभाली बल्कि उसे जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 रन की विध्वंसक कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए SKY को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। इस दमदार पारी और बढ़िया कप्तानी के बाद सूर्या ने क्या कुछ बोला? आइए आपको बताते हैं…

SKY का बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “जिस तरह से लड़कों ने मैदान पर परफॉर्मेंस दी, उससे मैं बहुत खुश हूं। हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार था। मेरे लिय यह कप्तानी गर्व का क्षण है, जब भी आप क्रिकेट खेलते हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं, इसमें परफेक्ट होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मुझे यह मौका मिला इस पर बहुत गर्व है।”

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, “मुझे लगा था कि यहां कुछ ओस रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे पता था कि मैदान छोटा है और रन ज्यादा बनेंगे। शुरुआत में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ रन बना रहे थे, लग रहा था कि हमें 230 रन के टारगेट का पीछा करना होगा। लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। 16 ओवर के बाद जिस तरह से तीनों तेज गेंदबाजों ने हमें गेम में वापसी कराई, वह अविश्वसनीय उपलब्धि थी। हम इस गेम में सिर्फ सकारात्मक रहना चाहते थे और हमने वही किया।”

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 209 रनों का टारगेट दिया था। इस विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय शेरों के 22 रन पर ही 2 विकेट ढेर हो गए थे। फिर यहाँ से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी को सम्हालते हुए भारत को जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया। इस शानदार मैच और मैच जिताऊ पार्टनरशिप पर भी सूर्यकुमार यादव ने बात रखी।

ईशान किशन को सराहा

SKY ने बताया कि उन्होंने कैसे ईशान किशन के साथ प्लान बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। सूर्या ने कहा, “मैंने इस दौरान किशन से सिर्फ एक बात कही। मैंने कहा कि लक्ष्य के बारे में मत सोचो, सिर्फ बल्लेबाजी करते रहो। मैं कप्तानी का भार ड्रेसिंग रूम में छोड़कर मैदान पर उतरा था। मैंने बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश की। मैदान से काफी समर्थन मिला।”

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने खुद के आउट हो जाने के बाद पिच पर मौजूद नए बल्लेबाजों को दिए गए संदेश के बारे में भी बताया। सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैंने उनसे कहा था कि खेल को ज्यादा गहराई तक न ले जाएं। जिस तरह से लड़कों ने इस रोमांचक मुकाबले में धैर्य बनाए रखा, वह देखना बहुत अच्छा था। रिंकू सिंह के लिए यह आम स्थिति थी। आखिरी लम्हों में उनके संयम से मुझे भी आराम मिला।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय