रविवार को जब BCCI ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया तो उसमें धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नही था। जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए क्योंकि, हार्दिक पांड्या ने पिछले एक साल से रोहित के विकल्प के तौर पर भारत का नेतृत्व किया था। वहीं वर्ल्डकप 2023 में उनके चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लीडर रहे सूर्यकुमार यादव भी इस टीम में नही हैं।
दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जिससे यह तय नजर आ रहा है कि, रोहित शर्मा ही एक बार फिर से टी-20 वर्ल्डकप में भारत का नेतृत्व करने वाले हैं। परन्तु अब लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि, आखिर हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव की क्या भूमिका रहने वाली है ? आइए इन सवालों का जबाव टटोलते हैं,कि आखिर क्यों ये दोनों खिलाड़ी टी-20 सीरीज से बाहर हैं।
दरअसल हार्दिक पांड्या अभी भी अपने टखने की चोट से उबर रहे हैं। जो चोट उन्हें वनडे वर्ल्डकप 2023 के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। हार्दिक पांड्या वर्तमान में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, वह अपनी ताकत और कंडीशनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में उनके वापसी करने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव के भी IPL के दौरान वापसी करने की उम्मीद है, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। जिससे वह उबर रहे हैं। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी (फिट होने की दशा में) टी-20 वर्ल्डकप 2024 में खेलते हुए जरूर नजर आएंगे।
बताते चलें कि, भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में शुरू होगी। इंदौर में 14 जनवरी को दूसरे मैच और 17 जनवरी को बेंगलुरु तीसरे मैच की मेजबानी करेगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20I मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।