आज यानी 17 जनवरी को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान भारत की मेजबानी में तीसरा टी20 मैच खेलने जा रहा है। इस श्रृंखला के पहले दो मैचों में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त से आगे चल रही है। आज खेले जाने वाले मैच के दौरान भारतीय दिग्गज विराट कोहली के पास एक ऐसा मौका है कि वह मात्र 6 रन बना लें तो टी20 में इतिहास रच सकते हैं।
वैसे तो विराट कोहली से इस मैच के दौरान काफी उम्मीदें हैं, वहीं अगर वे अपने लिए मात्र एक छोटा सा स्कोर पूरा कर लेते हैं तो यह उनके टी20 करियर के इतिहास में चार चाँद लगा सकता है। यह स्कोर मात्र 6 रनों का। जी हां, अगर विराट कोहली इस सीरीज के तीसरे मैच में 6 रन और बना लेते हैं, तो यह अपने टी20 के इतिहास में 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
यह स्कोर पूरा करने के बाद विराट पूरे अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे और भारत में पहले नम्बर के खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक इनके सभी टी20 मैचों के रनों की बात करें तो यह अब तक कुल 11994 रन बना चुके हैं और इनके रनों का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है। साल 2007 से खेल रहे विराट अब तक कुल 375 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इनका औसत 41.35 व स्ट्राइक रेट 133.44 का रहा है। साथ ही इनके शतक और अर्धशतक की बात करें तो यह अब तक टी20 के दौरान 8 शतक और 91 अर्धशतक लगा चुके हैं।