एक साल के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से T20 इंटरनेशनल में वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के जरिए दोबारा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखेंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने इस अनुभवी खिलाड़ी पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए T20 वर्ल्ड कप में आजमाने जा रही है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह T20 सीरीज आगामी 11 से 17 जनवरी के दौरान खेली जानी है। पिछले 1 साल से भारतीय T20 टीम की अगुवाई कर रहे हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह दोबारा मैदान पर नहीं लौटे हैं। अब उनके IPL 2024 में ही खेलने की संभावना नजर आ रही है। वहीं हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भारतीय T20 टीम के कप्तान थे। परंतु अब वह भी चोटिल हैं। ऐसे में कौन भारतीय टीम की कमान संभालेगा? इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। BCCI के एक अधिकारी ने इस रिपोर्ट में बताया है कि, “हमने रोहित शर्मा से लंबी बातचीत की है, वह T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।”
दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के पास केवल तीन T20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं। जो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, फिर IPL 2024 शुरू हो जाएगा। उसके तुरंत बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। ऐसे में भारत बनाम अफगानिस्तान की यह सीरीज टीम इंडिया को अपना टीम संयोजन तलाशने में मदद करेगी। शायद यही कारण है कि, रोहित शर्मा एक बार फिर से T20 क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी T20 मुकाबला साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रूप में खेला था।