Homeफीचर्डIND vs AFG: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 10 रनों से...

संबंधित खबरें

IND vs AFG: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 10 रनों से जीता तीसरा टी20 मैच, सीरीज पर जमाया 3-0 से कब्जा

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का सफलतापूर्वक समापन हुआ, इस दौरान टीम इंडिया नें तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच कल यानी 17 जनवरी को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

मैच के दौरान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट गंवाते हुए 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान टीम ने भी 6 विकेट गंवाकर 212 रन बना डाले। फिर मैच की जीत सुपर ओवर पर टिक गई, पहले सुपर ओवर के दौरान अफगानिस्तान टीम ने 16 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने भी 16 रन बना डाले।

फिर जीत दूसरे सुपर ओवर पर टिक गई, जिस दौरान टीम इंडिया ने 11 रन बनाकर अफगान टीम के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान टीम 1 रन बना पाई और उसके दो बल्लेबाज आउट हो गए। इस प्रकार भारत ने शानदार जीत हासिल कर श्रृंखला में 3-0 से बढ़त बना ली।

पहले सुपर ओवर का प्रदर्शन

पहले सुपर ओवर के दौरान अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और गुलबदीन नाइब बैटिंग करने मैदान में उतरे और पहली ही गैंद पर गुलबदीन आउट हो गए, फिर मोहम्मद नबी नें गुरबाज के साथ मिलकर शेष पांच गेंदो में 16 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया नें भी 16 रन बना डाले। फिर स्थिति दूसरे सुपर ओवर पर जा पहुंची।

दूसरे सुपर ओवर में जीत

दूसरे सुपर ओवर के दौरान टीम इंडिया की शुरूआत विस्फोटक रही, रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और दूसरी पर चौका जड़कर, तीसरी गेंद पर एक रन लिया। हालांकि चौथी गेंद पर रोहित की शानदार जोडी बिछड़ गई अर्थात रिंकू सिंह आउट हो गए। वहीं पांचवीं गेंद पर रन लेते समय रोहित शर्मा भी आउट हो गए। इस प्रकार 11 रनों के साथ विपक्षी टीम के सामने 12 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। लक्ष्य के शुरूआत में मात्र एक रन बनाते हुए टीम के दो विकेट गिर गए और मैच 10 रनों से टीम इंडिया नें अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय