कल यानी 17 जनवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए अफगानिस्तान से तीसरे मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी जोड़ी रिंकू सिंह का ऐसा यादगार प्रदर्शन रहा, कि फैंस लम्बे समय तक नहीं भूलेंगे। जी हां, शुरूआती दो मुकाबलों के दौरान तो रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए शून्य पर ही आउट हो गए थे। जिसके चलते उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा और फैंस यह कयास लगाने लगे कि अब रोहित शर्मा के हाथों से वर्ल्ड कप की कप्तानी भी जा सकती है।
लेकिन तीसरे मुकाबले के दौरान उन्होंने शुरूआती दोनों मुकाबलों की कसर तो निकाल ही ली, वहीं फैंस की निगाहों में अपने पांचवे टी20I के शतकीय प्रदर्शन की ऐसी छाप छोड़ दी कि फैंस की लम्बे समय तक यादगार बना रहेगा। साथ ही रोहित शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन में उनकी जोड़ी के तौर पर रिंकू सिंह का जो अर्धशतकीय सहयोग रहा वह भी ऐतिहासिक रहा।
दुनियां के बेहतर बल्लेबाजों में शुमार हुए रोहित शर्मा
कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को शुरूआती दो मुकाबलों में तो निराशा ही हाथ लगी, लेकिन तीसरे मुकाबले के दौरान 69 गेंदें खेलते हुए 121 रनों की शानदार शतकीय पारी ने सब कसर पूरी कर दी। साथ ही इनके 11 चौकों और 8 छक्कों ने अफगानी गेंदबाजों के भी छक्के छुड़ा दिये। टी20 इंटरनेशनल करिय के दौरान रोहित का यह पांचवा शतक था। इसके साथ यह टी20 के दौरान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले में टूटे दो रिकॉर्ड
अब रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 में टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव(4 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल(4 शतक) को पीछे छोड़कर, सबसे ज्याद 5 शतक जड़ने वाले दिग्गज बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर जो 190 रनों की शानदार साझेदारी की है, यह भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने यह साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रन बनाकर हासिल किया।